1 of 1 parts

प्रमुख बैंकों में निकली बंपर भर्तियां-करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Sep, 2018

प्रमुख बैंकों में निकली बंपर भर्तियां-करें आवेदन
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्लर्क के रिक्त पडे 7275 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 सितंबर 2018 से 10 अक्टूबर 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों क संख्या।

पद का नाम : क्लर्क।
पदों की संख्या : 7275 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 से और अधिकतम 28 वर्ष होना आवश्यक है। आरिक्षत वर्ग को नियामानुसार आयु में छूट देय है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1Dc_fUIZ_7Cox8SaYrMbpupVSz17leFTg/view

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


institute of banking personnel selection vacancy 2018,crp clerks viii vacancy at 7265 posts,ibps clerk recruitment,ibps jobs notification 2018

Mixed Bag

Ifairer