चैरी के चमत्कारी लाभ... पाएं त्वचा सॉफ्ट और चमकदार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2017
चैरी में मादक
सुगंध के साथ एक सुंदर फल है। एक शोध के अनुसार हर चार में से एक व्यक्ति
या कहें 25 प्रतिशत लोग इंसोनमिया स्लीपलेसनेस के शिकार हैं और हर पांचवें
व्यक्ति को रात में पांच घंटे से ज्यादा नींद ना आने की प्रॉब्लम हो रही है
इसी रिसर्च में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि चैरी खाने या जूस पीने से
व्यक्तियों को अच्छी नींद आती है। चैरी खट्टा-मीठा फल है, जो बहुत टेस्टी
है। प्रोटीन और विटामिन से भरपूर यह फल अच्छी नींद के साथ हर उम्र के लोगों
के लिए लाभदायक होती है। चेरी या उसका जूस इनटेक करने वाले व्यक्ति को
लगभग 17 मिनट ज्यादा नींद आती है।
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी