5 of 5 parts

फल का रंग लाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Mar, 2013

खूबसूरती का रंग लाल
फल का रंग लाल
हर फल का अपना गुण धर्म होता है, जिसमें स्वाद के साथ-साथ उनमें औषधीय गुण भी विद्यमान होते हैं। हर फल किसी ना किसी रोग में हितकारी होता है। परंतु काऊर्जा को बढाने और जगाने में जिस फल की सुगंध सबसे अधिक मादक और कामुक होती है, वह है स्ट्रॉबेरी इसकी सुगंध और स्वाद के सेवन से सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनया जा सकता है। लाल रंग के इस फल को खाने और सूंघने से मांसपेशियों में खुद ब खुद एक उत्तेजना पैदा होने लगती है।
खूबसूरती का रंग लालPrevious
lovecolorisred

Mixed Bag

Ifairer