लाल रंग फल व सब्जियां हैल्थ व सौंदर्य के फायदेमंद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2015
बहुत से स्वादिष्ट और रसीले सिर्फ गमियों में ही मिलते हैं जैसे स्ट्रोबेरी, टमाटर, चुकंदर, तरबूज आदि समर सीजन में खूब मिलते हैं। इन दिनों में शरीर से पीसने के रूप में सोडियम क्लोराइड अधिक मात्रा में निकलता है, जिससे शरीर में पानी की जरूरत बहुत बड जाती है। ऎसे में रसीले फल और सब्जियों का सेवन शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के साथ-साथ आवश्यक विटामिन और मिनरल भी शरीर को प्रदान करता है।