1 of 1 parts

नए स्मार्टफोन में 64एमपी कैमरे की रेडमी ने दिखाई झलक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 July, 2019

नए स्मार्टफोन में 64एमपी कैमरे की रेडमी ने दिखाई झलक
बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निमार्ता शाओमी की सहायक कंपनी रेडमी ने सोमवार को अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की विशेषता वाले पहले हैंडसेट से ली गई एक तस्वीर साझा की।
समाचार पोर्टल गिजमोचाइना के अनुसार, साझा की गई तस्वीर में एक बिल्ली की इमेज है, जिसमें उसके आंख के सेक्शन को जूम किया गया है।

तस्वीर के अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर कोई और जानकारी साझा नहीं की है।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, आने वाला रेडमी नोट 8 या फिर रेडमी के 30 प्रो इस प्रकार के कैमरे को सपोर्ट करता होगा।

इस बीच, ब्रांड जैसे रियलमी और सैमसंग ने कहा है कि वह अपने 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं, जिनकी इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

पिछले माह ही रियलमी के सीईओ महादेव सेठ ने ट्विटर पर 64 मेगापिक्सल वाले कैमरे की कुछ तस्वीरें सैंपल के तौर पर शेयर की थी।

खबरों के अनुसार, रियलमी के 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन का कैमरा सैमसंग की नई टेक्नोलॉजी वाला हो सकता है।
(आईएएनएस)

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Redmi ,64MP camera ,smartphone

Mixed Bag

Ifairer