3 of 5 parts

रूप निखारें प्राकृ तिक उबटन से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2013

रूप निखारें प्राकृ तिक उबटन से रूप निखारें प्राकृ तिक उबटन से
रूप निखारें प्राकृ तिक उबटन से
अपनी त्वचा की प्रकृति को जानकर ही कुछ सामग्रियों को आपस में मिलाकर साफ चेहरे पर लगाएं कांतिमय बनती है और इससे गजब का निखार आता है। उबटन में इस बात का विशेष ध्यान रख । चेहरे के अलावा हाथ-पैरों पर भी यह लेप लगाया जा सकता है । इसे कुछ देर सूखने के बाद हल्के हाथों से रगडकर छुडा लें। उबटन लगाने के बाद साबुन लगाने की जरूरत नहीं होती है। उबटन से त्वचा ना चाहिए कि आप जिस सामग्री का इस्तेमाल कर रही है, वह आपकी त्वचा के अनुकूल है या नहीं। साथ ही जब उबटन को स्क्रब करें तो हल्के हाथों से करें, ताकत के साथ उबटन को ना छुडाएं। ऎसा करने से त्वचा क्षतिग्रस्त हो सकती है, उस पर रेशेज पड सकते हैं। हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते हुए उबटन को हटाएं।
रूप निखारें प्राकृ तिक उबटन से Previousरूप निखारें प्राकृ तिक उबटन से Next
natural beauty

Mixed Bag

Ifairer