क्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2013
दरअसल यही जज्बा दंपतियों में रोमांस को पहले की तरह जवां रखने के लिए बहुत जरूरी है। एक दूसरे को विशेष महसूस कराना, सराहना और प्यार करना, एक दूसरे की इच्छाओं को समझना ही प्यार के जुनून को बनाए रखता है। परन्तु आज कितने दांपत्य जोड इस जज्बे को कायम रख पाते है अक्सर कई लोग ये समझ नहीं पाते है कि उनके रिश्ले में क्यों बिखर रहे हैं क्यों उनका वैवाहिक जीवन नीसर होता जा रहा है। क्यों अब वह अपने प्यारभरे संबंधों में पहले जैसी ताजगी महसूस नहीं कर पाते, असल में रिश्तों के बिखरने का कारण, एक दूसरे के साथ बौद्धिक और भावनात्मक रूप से साझे करना बंद कर देते है, उनके बीच धीरे-धीरे अंतरंगता खोने लगती है। जब रिश्तों में आत्मीयता का अभाव होने लगता है तब स्वत: ही वैवाहिक जीवन में नीरसता आ जाती है जिसका असर सर्वाधिक रोमांस में भी पडता है, दूसरे शब्दों में कहे तो आत्मीयता के बिना सेक्स अंतत उथला और अधूरा ही रह जाता है। हो सकता है कि आप इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए आत्मीयता की गहराइयों से बिना भी रोमांस में लिप्त रहे, परन्तु जल्दी ही आपका रिश्ता दम तोड देगा।