4 of 6 parts

क्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2013

क्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार क्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार
क्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार
एक वैवाहिक जीवन में अकसर देखा गया है कि पुरूषों को आत्मीयता की आवश्यकता होते हुए भी इस इतना महत्व नहीं देते हैं, वे इसे आभाव में भी जल्दी से संबंधों के लिए तैयार हो जाते हैं। वही महिलाओं को एक अच्छा संबंध स्थापित करने के लिए आत्मीयता की आवश्यकता होती है। जब तक वह यह महसूस नहीं करती है कि उनके साथी के मन में उनके लिए प्यार, विश्वास और विशेष जैसी भावनाए है, वह अपना प्यार साथी के मन में उनके लिए प्यार, विश्वास और विशेष्ाज्ञ जैसी भावनाए है, वह अपना प्यार पूर्ण रूप से न्यौछावर नहीं कर पाती है। अक्सर दंपती यह सोचने लगते है जब रिश्ते में निरसता आ ही गई है तो क्यों ना अपने लिए एक नए साथी की तलाश की जाएं, पर असल में समस्या ये नहीं है निश्त तौर पर एक नए संबंध में आप उत्साह और जुनून महसूस करेगे परन्तु समय के साथ अगर आपने इसे मेलटेन नहीं किया तो निश्त तौर पर इसका अंजाम भी आपके पुराने रिश्ते की तरह की होगा।
क्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार Previousक्या समय के साथ कपल्प में कम होता है प्यार Next
relation

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer