Relationship Tips: पार्टनर से हो गया है झगड़ा तो ना हटाए डीपी, गलत है यह तरीका
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2024
अक्सर ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं जिसकी वजह से पार्टनर कुछ ज्यादा हर्ट हो जाते हैं। लड़ाई झगड़े का यह असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है जब सेड सोंग या फिर प्रोफाइल फोटो हटा दी जाती है। हालांकि, लड़ाई झगड़े के बाद यह बेहतर तरीका नहीं है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। जब आप दोनों के बीच में गलतफहमीया बढ़ जाती है तो झगड़ा ज्यादा होने लग जाते हैं। ज्यादातर ऐसे कपल है जो लड़ाई होने के बाद सोशल मीडिया से अपनी फोटो तक हटा देते हैं जिसका असर रिश्ते पर पड़ता है।
भावनाओं को समझेंकपल के बीच में लड़ाई झगड़े के बाद कभी भी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड अपनी डीपी ना हटाए ऐसा करने से रिश्ता इस हाल में रह जाता है जिस हाल में आप छोड़ते हैं। अगर आप डीपी हटा देते हैं तो यह तरीका सही नहीं है इससे रिश्ता और कमजोर हो जाता है आपको ऐसा करने की बजाय अपनी गलती को सुधारना चाहिए।
समाधानअगर आपके बीच में ज्यादा से ज्यादा लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं तो आपको लड़ाई झगड़ों का समाधान ढूंढना चाहिए। इसके अलावा कोई भी पुराना झगड़ा लेकर अपने आने वाले कल को खराब नहीं करना चाहिए। रिश्ते में समझदारी की बहुत जरूरत होती है इसलिए आप शांति से अपनी-अपनी बातों पर विचार करें।
गलती की माफीरिलेशनशिप में अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो आप इसके लिए अपने पार्टनर से माफी मांग लीजिए। अगर झुकने से आपका रिश्ता मजबूत होता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। बजाय इसके कि आप सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ अपनी डीपी हटा दें। इस तरह से मनमुटाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips