1 of 1 parts

Relationship Tips: शादी के बाद नहीं रहेगा किसी तरह का अफसोस, पहले ही करें ये काम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2024

Relationship Tips: शादी के बाद नहीं रहेगा किसी तरह का अफसोस, पहले ही करें ये काम
शादी को लेकर लड़की के अपने कई सारे ख्वाब होते हैं लेकिन कई बार शादी के बाद कुछ ना कुछ अफसोस रहे ही जाता है इसलिए आपको कुछ ऐसे काम कर लेना चाहिए जिसके बाद अफसोस ना हो। अगर आपकी सगाई या शादी की तारीख निकल चुकी है तो आप शादी से पहले जीवन के महत्व पूर्ण हिस्से को जी लीजिए। अक्षर माता-पिता की मर्जी से शादी की जाती है जो कपल एक दूसरे को नहीं जानते एक दूसरे के लिए अजनबी होते हैं ऐसे में आपको एक दूसरे को जानने के बेहतरीन मौकों की तलाश करनी चाहिए।
एक दूसरे से बात करें
अगर आप अरेंज मैरिज शादी कर रहे हैं तो आपको अपने जीवनसाथी को जानने के लिए समय-समय पर बात करना जरूरी है ताकि आप एक दूसरे को जान पाए। अरेंज मैरिज में कपल एक दूसरे से हिचकीचाते हैं आपको कंफर्टेबल होने के लिए एक दूसरे से मिलना जुलना जरूरी है।

शादी की तैयारी पर करें बात
कपल को एक दूसरे के साथ अपने थॉट शेयर करने चाहिए इससे आप एक दूसरे से घुल मिल जाते हैं। जब आप अपनी शादी की तैयारी पर एक दूसरे से बातचीत करते हैं तो एक दूसरे को जानने का अच्छा मौका मिलता है।

भविष्य की योजनाएं

शादी से पहले दोनों कपल को अपने भविष्य की योजनाओं पर बात करना चाहिए जैसे की नौकरी करना है या नहीं घूमने कहां जाना है परिवार बढ़ाने से संबंधित बातचीत करें।

भरोसा बढ़ाएं

दोनों पार्टनर को एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ाना चाहिए ताकि दोनों के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग बन सके।


#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Relationship Tips, marriage, There will be no regrets after marriage, do these things beforehand

Mixed Bag

Ifairer