Relationship Tips: शादी के बाद नहीं रहेगा किसी तरह का अफसोस, पहले ही करें ये काम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2024
शादी को लेकर लड़की के अपने कई सारे ख्वाब होते हैं लेकिन कई बार शादी के बाद कुछ ना कुछ अफसोस रहे ही जाता है इसलिए आपको कुछ ऐसे काम कर लेना चाहिए जिसके बाद अफसोस ना हो। अगर आपकी सगाई या शादी की तारीख निकल चुकी है तो आप शादी से पहले जीवन के महत्व पूर्ण हिस्से को जी लीजिए। अक्षर माता-पिता की मर्जी से शादी की जाती है जो कपल एक दूसरे को नहीं जानते एक दूसरे के लिए अजनबी होते हैं ऐसे में आपको एक दूसरे को जानने के बेहतरीन मौकों की तलाश करनी चाहिए।
एक दूसरे से बात करेंअगर आप अरेंज मैरिज शादी कर रहे हैं तो आपको अपने जीवनसाथी को जानने के लिए समय-समय पर बात करना जरूरी है ताकि आप एक दूसरे को जान पाए। अरेंज मैरिज में कपल एक दूसरे से हिचकीचाते हैं आपको कंफर्टेबल होने के लिए एक दूसरे से मिलना जुलना जरूरी है।
शादी की तैयारी पर करें बातकपल को एक दूसरे के साथ अपने थॉट शेयर करने चाहिए इससे आप एक दूसरे से घुल मिल जाते हैं। जब आप अपनी शादी की तैयारी पर एक दूसरे से बातचीत करते हैं तो एक दूसरे को जानने का अच्छा मौका मिलता है।
भविष्य की योजनाएंशादी से पहले दोनों कपल को अपने भविष्य की योजनाओं पर बात करना चाहिए जैसे की नौकरी करना है या नहीं घूमने कहां जाना है परिवार बढ़ाने से संबंधित बातचीत करें।
भरोसा बढ़ाएंदोनों पार्टनर को एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ाना चाहिए ताकि दोनों के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग बन सके।
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे