2 of 6 parts

चेहरे पर बनी रहे प्राकृतिक आभा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2013

चेहरे पर बनी रहे प्राकृतिक आभा बनी रहे चेहरे की प्राकृतिक आभा
चेहरे पर बनी रहे प्राकृतिक आभा
फायदेमंद कॉफी चुस्कियां लें- दिन में 1 बार कॉफी की चुस्की बुरी नहीं है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्साीडेंट कोलेजन को नष्ट होने से बचाता है, जिससे त्वचा ढीली नहीं पडती और झुर्रियाँ भी दरे से चेहरे पर पडती हैं। लेकिन इसे पीते समय इसकी मात्रा का ख्याल रखें। कॉफी ज्यादा पीने पर डिहाइडे्रशन की समस्या हो सकती है और त्वचा के रूखे होने का डर होता है। लगाएं- कॉफी में मौजूद कैफीन में त्वचा से पानी सोखने का गुण होता है। इसीलिए कॉफी का पानी आंखों के नीचे की सूजन को दूर करने में मदद कर सकता है कई सेल्यूलाइट क्रीमों में भी इसका प्रयोग किया जाता है। सेल्यूलाइट क्रीम नहीं हो, तो थाइज और हिप्स पर कुछ ह$फ्तों तक कॉफी का पानी लगा कर कर देखें। आप मेंहदी लगती हैं या कॉफी ब्राउन कलर लगाती हैं,श् तो शैम्पू करने के बाद कॉपुी के पानी से अंत में बालों को धो लें। इसके लिए 1 बडा चम्मच कॉफी उबालें। ठंडा करके प्रयोग में लाएं।
बनी रहे चेहरे की प्राकृतिक आभाPreviousचेहरे पर बनी रहे प्राकृतिक आभा Next
face of natural grace

Mixed Bag

Ifairer