1 of 1 parts

रक्त विकारों को बिना किसी नुकसान के ऐसे करें दूर......

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Feb, 2018

रक्त विकारों को बिना किसी नुकसान के ऐसे करें दूर......
जिंदगा बहुत तेज चल रही है..और हम अपनी हैल्थ पर ध्यान नहीं दे पातें है। हमें जब भी भूख लगती है,तो बाहर का कुछ भी उलटा फुलटा खाना खा लेते हैं। इनी सब बातों के कारण इंसान को रक्त विकारों की बीमारी से झुला पड़ जाता हैं। वहीं कुछ लोग खून साफ और पतला करने के लिए दवाइयों तक का सेवन कर लेते हैं,लेकिन क्या आप जानते है कि आप रक्त विकारों की बीमारी को कुछ घरेलू नुस्खों को अपना कर दूर कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप रक्त विकारों को बिना किसी नुकसान के दूर कर सकते है। 

 
आंवला- विटामिन सी के गुणों से भरपूर आंवला का सेवन शरीर से विषैले पर्दाथों को बाहर निकालता है और नए रक्त बनाता है।

नींबू- दिन में 3 बार गर्म पानी में नींबू मिलाकर सेवन करें। इससे आपके सभी प्रकार के रक्त विकार दूर हो जाएंगे।  


मुनक्का- 25 ग्राम मुनक्के को रातभर भिगो दें। सुबह इसे पीसकर 1 कप पानी में मिलाकर रोजाना पीएं। इससे आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।   


एलोवेरा- 25 ग्राम एलोवेरा का ताजा रस में 12 ग्राम शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर सुबह शाम पीने से रक्त विकार दूर होते है।   

  करेल-दिन में 2 बार ताजे केरेले का जूस का सेवन भी सभी प्रकार के रक्त विकारों को दूर करता है।    

प्याज- 1/4 कप प्याज के रस में नींबू शहद मिलाकर लगातार 10 दिन तक सेवन करें। यह रक्त विकारों को दूर करके खून साफ करने में मदद करता है।


नीम- नीम के पत्ते, निम्बोली छाल और जड़ को उबाल कर दिन में 1 बार पीएं। इससे रक्त विकार के साथ आपकी कई समस्याएं दूर हो जाएगी।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


blood impure, Health Tips,Home Remedies

Mixed Bag

Ifairer