1 of 1 parts

परिधान से अभिनेता को मिलती है किरदार की छवि : राहुल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jan, 2019

परिधान से अभिनेता को मिलती है किरदार की छवि : राहुल
नई दिल्ली। जी टीवी के शो ‘राजा बेटा’ के अभिनेता राहुल सुधीर ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि परिधान से अभिनेता की छवि किरदार में बदल जाती है।
राहुल सुधीर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह काफी हैरानी की बात है कि किस तरह उपयुक्त  परिधान एक अभिनेता को उसके किरदार की छवि में ढाल देता है और शूटिंग के दौरान जो परिधान मैं पहनता हूं वह एक तरह से मेरे लिए आशीर्वाद बन जाते हैं।’’

राहुल को इस बात का अहसास तब हुआ जब वह दिल्ली में शूटिंग के कपड़े पहनकर एक शादी में शामिल हुए थे। उन्होंने शूटिंग के तुरंत बाद जयपुर से दिल्ली से लिए उड़ान भरी और समारोह में शामिल हुए।

जी टीवी के शो में वेदांत का किरदार निभाने वाले राहुल ने कहा, ‘‘मुझे दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होना था लेकिन मैं लगातार शूटिंग कर रहा था। मैंने जल्दबाजी में फ्लाइट पकड़ी और जब मैं दिल्ली पहुंचा तब तक काफी देर हो चुकी थी और मेरे पास दूसरे कपड़े पहनने का समय नहीं था। इसलिए इसलिए मैं शूटिंग के कपड़े पहनकर ही पहुंच गया लेकिन यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक था।’’
(आईएएनएस)

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Rrahul Sudhir, टीवी शो, राजा बेटा, राहुल सुधीर

Mixed Bag

Ifairer