जानें, होंठो पर लिपस्टिक लगाने का सही तरीका
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Feb, 2019
लिपस्टिक औरत के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती को
ओर भी बढ़ा देती है। बिल्कुल परफैक्ट तरीके से लगी लिपस्टिक चेहरे को
खूबसूरत लुक देती है लेकिन बहुत सी लड़कियों को इसे लगाने का सही तरीका
नहीं पता होता, जिस वजह से होंठो पर लगी लिपस्टिक फैल जाती है ।
-होंठ हमारे शरीर का सबसे संवेदशील हिस्सा होता इसलिए उनकी केयर करना
भी उतना ही जरूरी है। समय- समय पर होंठों को स्क्रबिंग करें। स्क्रबिंग के
साथ ही लिप्स को मॉइश्चराइज करना भी जरूरी है। इसके अलावा होंठों पर
लिप-बाम या ग्लिसरीन का उपयोग करें। स्वस्थ होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा देर
तक टिकी रहती है।
-फ्रिज में लिपस्टिक रखने से ये मेल्ट नहीं होती और होंठों पर ज्यादा देर तक टिकी रहती है।
-हमेशा लिप
ब्रश की
मदद से
ही लिपस्टिक लगाएं जिससे वह एक
दम सही
तरीके से
होंठों पर
लगेगी और
बाहर भी
नहीं फैलेगी।
-मार्किट में
कई तरह
की लिपस्टिक मिल जाती
हैं। ऐसे
में अगर
आपकी लिपस्टिक फैल जाती
है तो
हमेशा मैट
लिपस्टिक का
इस्तेमाल करें। यह दांतों पर नहीं
लगती और
लंबे समय
तक होंठों पर लगी
रहती है।
#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ