2 of 4 parts

रिम में जॉब की कम नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2013

रिम में जॉब की कम नहीं रिम में जॉब की कम नहीं
रिम में जॉब की कम नहीं
क्या है रिम
आमतौर पर रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट के तहत रिमोट लोकेशन पर स्थित कंपनियों कोआईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉनीटरिंग और मैनेजमेंट सपोर्ट से संबंधित सुविधाएं मुहैया करायी जाती है। रिम के जरिए दूर की कंपनियों के न केवल सर्वर पर नजर रखी जा सकती है, बल्कि उसे ऑफिस में बैठ कर ही शट-डाउन भी किया जा सकता है। इसके अलावा, सर्वर आदि में आयी किसी तरह की समस्या का समाधान भी बखूबी किया जा सकता है।
रिम में जॉब की कम नहींPreviousरिम में जॉब की कम नहीं Next
Rim Job

Mixed Bag

Ifairer