1 of 1 parts

रोस्टेड पनीर पॉप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2013

रोस्टेड पनीर पॉप्स
अपने रोज के खाने को दीजिए एक नया और स्वादिष्ट टेस्ट बनाएं रोस्टेड पनीर पॉप्स।
सामग्री-
300 ग्राम पनीर चौकोर टुकडों में कटा हुआ

मेरिनेशन के लिए-
1-1 टीस्पून ऑरिगेनी
पैपरिका
पिज्जा मसाला और राई पाउडर
1/4 कप फेंटा हुआ गाढा दही
2-2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर और काले-सफेद तिल
नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार-सारी सामग्री को मिला लें।

अन्या सामग्री- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
थोडे से टूथपिक।

बनाने की विधि- मेरिनेशन की सामग्री में पनीर के टुकडों को मेरिनेट करके 15 मिनट तक रखें। नॉनस्टिक तवे में ऑलिव ऑयल गरम करके मेरिनेटेड पनीर को अच्छी तरह सेंक लें। टूथपिक लगाकर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
Roasted Cheese Pops

Mixed Bag

Ifairer