शादी में क्या है कुण्डली का महत्व
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Mar, 2015
हिंदू धर्म में कुंडली का अहम रोल होता है। शादी किए जाने से पहले लोग अक्सर कुंडली का मिलान करते हैं जिससे वह वर और वधु के ग्रह-नक्षत्रों का मेल करते हैं और जानते है कि उन दोनों का वैवाहिक जीवन कैसा होगा। हालांकि, कई धर्म और जातियों में कुंडली का मिलान नहीं किया जाता है और लोग आपसी पसंद और चयन से ही विवाह कर लेते हैं। कई बार मन में सवाल उठता है कि आखिर कुंडली को मिलाया क्यों जाता है और क्या इसके मिलाने से वाकई में कोई फर्क प़डता है। शादी करने के लिए कुंडली को मिलवाये जाने के चार कारण निम्न प्रकार है-