गरमी में रोमांस का पूरा मजा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Mar, 2014
घर में लें मसाज लें
आप अपनी पत्नी के साथ घर में मसाज का आनंद ले सकते हैं। इस के लिए किसी टे्रनिंग, संसाधन या किसी खास द्रव की आवश्यकता नहीं होती। गरमियों में थकान अधिक लगती है, इसिलए कुछ देर आराम करें और फिर एकदूसरे की हल्की मसाज करें। इस से थकान दूर होगी और ये अंतरंग पल राहत देने का कार्य करेंगे।