रोमांस के बारे वे झूठ जो आप सही मानते हैं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2013
पहली गलत अवधारणा है कि सेक्स आत्मीयता पैदा करता है। नहीं सेक्स आत्मीयता की अभिव्यक्ति है न कि उसकी परिभाषा, असली आत्मीयता मौखिक और भावानात्मक समन्वय से ही आती है। सच्ची अंतरंगता ईमानदारी, प्यार और एक-दूसरे की आजादी की प्रतिबद्धता से ही बनाई जा सकती है। इस बात को समझें कि अंतंरगता कोई मुठभेड नही है। आत्मीयता वो है जिसे महसूस करने के लिए किसी संबंध की आवश्यकता नही है। जिस प्रकार एक वेश्या अपना शरीर उजागर कर संबंध तो बना सकती है परन्तु उसके साथ आत्मीयता का रिश्ता बनाना मुश्किल है।