1 of 1 parts

पार्टनर को शादी के लिए ऐसे करें प्रपोज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2018

पार्टनर को शादी के लिए ऐसे करें प्रपोज
जब प्यार होता है तो हम अपने दिल की बात बताते हुए झिझकते है। हर वक्त ऐसा मौका ढूंढते है, जब हम उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखें और उसे किसी तरह का गुस्सा भी न लगे। परन्तु बहुत सी बार हमारा प्रपोज करने का तरीका ही गलत साबित हो जाता है। अगर आप चाहते है कि पार्टनर अपने शादी के प्रस्ताव को आसानी से मान जाए तो आज हम आपको प्रपोज करने के कुछ आईडिया बताएंगे....   
 ख्वाबों सी हकीकत- घोड़े पर सवार राजकुमार अपनी प्रेमिका को प्यार इंजहार करता है ये कांसेप्ट पुराना हो चुका है। आप चाहे तो अच्छी महंगी लग्जरी कार किराए पर ले। फिर उस कार में बैठकर प्रेमिका के साथ ऐसी जगह पर लेकर और मौका मिलते ही उनसे अपने दिल की बात कह डालें।    

रोमांटिक सैर- सरप्राइज तो मानों लड़कियों की पंसदीदा चीज है। अगर आप भी फ्रैंड को शादी के लिए प्रपोज कुछ अलग अंदाज में करना चाहते है तो उसे रोमांटिक सैर पर लेकर जाए। किसी खूबसूरत डेस्टीनेशन में पहुंचकर और मूड बनाकर शादी का प्रस्ताव रख डालें।   

रिंग का सरप्राइज- भले ही यह तरीका पुराना है लेकिन काफी रोमांटिक है। गर्लफ्रैंड के सामने अचानक रिंग लेकर आए और उसे शादी के लिए प्रपोज करें। 

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


romantic ways to propose your lover

Mixed Bag

Ifairer