1 of 1 parts

RRB में जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट के 14033 पदों पर निकली भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2018

RRB में जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट के 14033 पदों पर निकली भर्तियां
भारतीय रेलवे ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से रेलवे के विभिन्न जोन्स के लिए जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी), डिपो मेटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट (डीएमएस) और केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के रिक्त पडे 14033 पदों पर भर्ती की आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इन पदों पर इच्छुक एवं योग् उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

1. जूनियर इंजीनियर : 13034 कुल पद।
2. जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) : 49 कुल पद।
3. डिपो मेटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट : 456 कुल पद।
4. केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट : 494 कुल पद।
पदों की संख्या : 14033 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री पास की हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक पर देखें।

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष है। उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। ओबीसी आवेदकों को 3 साल की छूट मिलेगी और एससी/एसटी आवेदकों को 5 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1TCDbTc4_ENHJzUwChkjXj0mW_rPcZbE-/view

#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


rrb recruitment 2019,je,superintendent and asst post,rrb recruitment 2019 apply 14033 post,rrb je and asst vacancy 2019,railway recruitment board,junior engineer,information technology,depot material superintendent,chemical and metallurgical assistant vacancy at 14033 posts,rrb je and asst jobs,govt jobs,latest govt jobs,rrb govt jobs

Mixed Bag

Ifairer