केसर के गुण और लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2017
बच्चों को सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर केसर की एक पंखुडी पानी
में घोंटकर इसका लेप छाती, पीठ और गले पर लगाने से आराम होता है। चंदन को
केसर के साथ घिसकर इसका लेप माथे पर लगाने से सिर, आंख और मस्तिष्क को
शीतलता, शांति और ऊर्जा मिलती है। इससे नाक से रक्त का गिरना बंद हो जाता
है और सिर दर्द जल्द दूर होता है।
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके