1 of 1 parts

SAIL में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Jan, 2019

SAIL में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), कोलकाता ने डॉक्टर के रिक्त पडे 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4, 5, 7, 8 जनवरी 2019 को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. जीडीएमओ : 14 कुल पद।
2. डेंटिस्ट : 01 कुल पद।
3. स्पेशलिस्ट : 11 कुल पद।
पदों की संख्या : 26 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीबीएस / बीडीएस और योग्यता के बाद न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आधिकारिक अधिसूचना लिंक की जांच कर सकते हैं।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 69 वर्ष तक है। सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/17Pqug7KutnHy_V41SEaf1_qEPJwdGBG7/view

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


sail kolkata jobs 2019,steel authority of india ltd kolkata vacancy,gdmo,specialist and dentist vacancy,sail vacancy,govt jobs,latest govt jobs,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer