1 of 1 parts

2020 तक देशभर में 300 जिम खोलेंगे सलमान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2019

2020 तक देशभर में 300 जिम खोलेंगे सलमान
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को अपनी फिटनेस रूटीन की कुछ झलकियां दिखा चुके हैं और अब सलमान एसके-27 जिम फ्रैंचाइजी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और उनकी साल 2020 तक देशभर में 300 जिम खोलने की योजना है।
अभिनेता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बीइंग ह्यूमन चेन और बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट के बाद सलमान जिम और फिटनेस सेंटर की अपनी श्रृंखला शुरू करेंगे।

एसके-27 का लक्ष्य फिटनेस इंडिया मूवमेंट का संदेश फैलाने के साथ ही हर एक को फिट और स्वस्थ बनाना है और इसके अलावा फिटनेस ट्रेनर और उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।

अप्रैल में सलमान ने अपना फिटनेस उपकरण ब्रांड बीइंग स्ट्रॉन्ग लॉन्च किया था। कहा जाता है कि इसे देश भर के 175 से ज्यादा जिम में स्थापित किया गया है।

(आईएएनएस)

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Salman Khan,gyms ,India, 2020

Mixed Bag

Ifairer