1 of 2 parts

सलमान के सामने सैफ को भूल जाएंगे दर्शक : रेमो डिसूजा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2018

सलमान के सामने सैफ को भूल जाएंगे दर्शक : रेमो डिसूजा
सलमान के सामने सैफ को भूल जाएंगे दर्शक : रेमो डिसूजा
नई दिल्ली। सस्पेंस थ्रिलर ‘रेस 3’ का निर्देशन कर रहे रेमो डिसूजा का कहना है कि ‘रेस 3’ से पहले की दो फिल्मों में सैफ ने अच्छा काम किया है लेकिन इस बार दर्शकों को सलमान का तडक़ा देखने को मिलेगा और मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सलमान के स्टंट के सामने लोग सैफ को भूल जाएंगे।
रेमो कहते हैं कि सैफ और सलमान बहुत अलग-अलग शख्सियतें हैं इसलिए दोनों कलाकारों की तुलना करना ठीक नहीं होगा। दोनों की अलग तरह की फैन फॉलोइंग है।

रेमो ने आईएएनएस को साक्षात्कार के दौरान बताया, ‘‘रेस 3 पहली दोनों फिल्मों से काफी अलग है, इस बार सलमान ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। फिल्म में डांस और एक्शन का मिला जुला तडक़ा देखने को मिलेगा, कुल मिलाकर यह मसालेदार फिल्म है।’’

फिल्म से जुड़े चुनौतियों के बारे में पूछने पर रेमो कहते हैं कि ‘‘फिल्म की मेकिंग के दौरान जरूर कुछ चुनौतियां आई थीं, लेकिन बाकी सब स्मूद ही रहा। फिल्म के एक्शन सीन काफी बड़े हैं लेकिन फिल्माते वक्त काफी पसीना बहाया है।’’

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज को लेकर अक्सर होती राजनीति के सवाल पर रेमो कहते हैं, ‘‘मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं है। इस फिल्म में विवाद जैसा कुछ भी नहीं है। यह बहुत ही नीट एंड क्लीन फिल्म है।’’


#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


सलमान के सामने सैफ को भूल जाएंगे दर्शक : रेमो डिसूजा Next
Salman Khan, Saif Ali Khan, Remo DSouza

Mixed Bag

Ifairer