2 of 2 parts

सैमसंग ने गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2020

सैमसंग ने गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया
सैमसंग ने गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया
यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले से लैस है और इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल मुख्य लेंस, आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, पांच मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और पांच मेगापिक्सल डेफ्थ लेंस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
यह डिवाइस 2.3 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ एक्सिनोस 9611 के साथ संचालित है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के नए वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉएड-10 पर चलेगा।

इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जोकि टाइप-सी के 15 वॉट फास्ट चार्जर के साथ मिलेगा। (आईएएनएस)

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


सैमसंग ने गैलेक्सी एम-31 लॉन्च कियाPrevious
samsung galaxy m31,india,samsung,galaxy m31,gadget news,latest gadgets

Mixed Bag

Ifairer