1 of 1 parts

सैमसंग ने अफोर्डबल ए42 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2020

सैमसंग ने अफोर्डबल ए42 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया
लंदन। सैमसंग ने अपना सबसे अफोर्डबल गैलेक्सी ए42 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 33 हजार रुपये है। इस फोन के साथ सैमसंग ने अपने ए सीरीज लाइनअप को मजबूत किया है और साथ ही अपने पोर्टफोलियो में 5जी कनेक्टिविटी को जोड़ लिया है।
इस फोन को ब्रिटेन में 6 नवम्बर से खरीदा जा सकेगा। इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम है। मेमोरी 1टीबी तक एक्सपैंड की जा सकती है।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है और लम्बे समय तक चलने वाली फास्ट चार्जिग बैटरी भी है। साथ ही इसमें इनफिनिटी यू डिस्प्ले है।

यह डिवाइस तीन रंगो-प्रिज्म डॉट ब्लैक, प्रिज्म डॉट व्हाइट और प्रिज्म डॉट ग्रे में उपलब्ध होगा।

इसका मुख्य कैमरा 48एमपी का है और इसका सेल्फी कैमरा 20एमपी का है। (आईएएनएस)



#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Samsung, Samsung Galaxy A42, affordable, Galaxy A42, 5G smartphone

Mixed Bag

Ifairer