1 of 4 parts

अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Mar, 2017

अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव
अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव
साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिससे महिलाओ की सुंदरता निखर उठती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ठीक ढंग से नहीं पहनी गई साडी आपके रूप को गन्दा बना सकती है? इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साड़ी पहनते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
रंग के हिसाब से करें चुनाव
साड़ी खरीदते समय अपनी त्वचा की रंग का पूरी तरह ध्यान रखेंं। हमेशा अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से ही साड़ियो का चुनाव करे।

गोलमटोल ले​डीज के लिए
यदि आप गोलमटोल महिला हैं तो आपको पतली रेशम या शिडन की साड़ी आप पर सूट करेगी। रेशम आपके शरीर को पतला दिखाने में मदद करेगा। अगर आपको सिल्क पसंद है तो आपको मैसूर सिल्क साड़ी काफी सूट करेगी। क्योंकि इस तरह की साड़ियां ज्यादा भारी नहीं होती।


अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव Next
Saree Draping Tips, Accessories, Fashion Funda, Fashion Trends, Wedding Collection, latest fashion

Mixed Bag

Ifairer