दिवाली पर पटाखों से सेहत को यूं बचाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Oct, 2018
डॉ. ज्ञानेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि बच्चे और गर्भवती महिलाओं को पटाखों के
शोर व धुएं से बचकर रहना चाहिए। पटाखों से निकला गाढ़ा धुआं खासतौर पर
छोटे बच्चों में सांस की समस्याएं पैदा करता है। पटाखों में हानिकर रसायन
होते हैं, जिनके कारण बच्चों के शरीर में टॉक्सिन्स का स्तर बढ़ जाता है और
उनके विकास में रुकावट पैदा करता है। पटाखों के धुंऐ से गर्भपात की
संभावना भी बढ़ जाती है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को भी ऐसे समय में घर पर ही
रहना चाहिए।
डॉ. अग्रवाल बताते हैं कि पटाखे को रंग-बिरंगा बनाने
के लिए इनमें रेडियोएक्टिव और जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जात है। ये
पदार्थ जहां एक ओर हवा को प्रदूषित करते हैं, वहीं दूसरी ओर इनसे कैंसर की
आशंका भी रहती है।
उन्होंने कहा कि धुएं से दिवाली के दौरान हवा
में पीएम बढ़ जाता है। जब लोग इन प्रदूषकों के संपर्क में आते हैं तो
उन्हें आंख, नाक और गले की समस्याएं हो सकती हैं। पटाखों का धुआं, सर्दी
जुकाम और एलर्जी का काररण बन सकता है और इस कारण छाती व गले में कन्जेशन भी
हो सकता है।
यह पूछे जाने पर कि पटाखों के जलने से किस तरह की
गैसें पैदा होती हैं? डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान पटाखों के
कारण हवा में प्रदूषण बढ़ जाता है। धूल के कणों पर कॉपर, जिंक, सोडियम,
लैड, मैग्निशियम, कैडमियम, सल्फर ऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जमा हो जाते
हैं। इन गैसों के हानिकारक प्रभाव होते हैं। इसमें कॉपर से सांस की
समस्याएं, कैडमियम-खून की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता कम करता है, जिससे
व्यक्ति एनिमिया का शिकार हो सकता है। जिंक की वजह से उल्टी व बुखार व लेड
से तंत्रिका प्रणाली को नुकसान पहुंचता है। मैग्निशियम व सोडियम भी सेहत के
लिए हानिकारक है।
दिवाली के दौरान पटाखों व प्रदूषण को लेकर बीमार
व्यक्तियों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए? इस पर डॉ. अग्रवाल कहते हैं कि
छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अपने आप को बचा कर रखना चाहिए।
दिल के मरीजों को भी पटाखों से बचकर रहना चाहिए। इनके फेफड़ें बहुत नाजुक
होते हैं। कई बार बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति पटाखों के शोर के कारण दिल के
दौरे का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग तो शॉक लगने के कारण मर भी सकते हैं।
छोटे बच्चे, मासूम जानवर और पक्षी भी पटाखों की तेज आवाज से डर जाते हैं।
पटाखे बीमार लोगों, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए खतरनाक हैं।
यह
पूछे जाने पर कि पटाखे आवाज और धुआं भी पैदा करते हैं? इनसे ध्वनि प्रदूषण
होता है, इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए? इस पर अग्रवाल कहते हैं कि
शोर का मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। शोर या आवाज हवा से
फैलती है। इसे डेसिबल में नापा जाता है।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं