Market Conditioner को कहें Bye Bye...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2016
ग्लिसरीन
एक कप गुनगुना पानी लें। इसमें 2 टेबलस्पून
एलोवीरा जेल, कुछ बूंद नींबू का रस, 1 टीस्पून ग्लिसरीन और 1 टीस्पून शहद
मिलाएं। इन सब को इतनी अच्छी तरह मिलाएं सारी चीजें आपस में अच्छी तरह मिल
जाएं। यह एक आयुर्वेदिक हेयर स्ट्रेटनिंग (बालों के सीधा करना) मास्क है।
बालों को शैंपू करने बाद अंत में यह मिश्रण लगायें। इसे 10 मिनिट तक लगा
रहने दें तथा फिर साफ पानी से धो डालें।
हिना पाउडर हिना
में मॉस्चराइजिंग (नमी प्रदान करने का गुण) और बालों को पोषण प्रदान करने
का गुण होता है जो एक उत्कृष्ट कंडीशनर की तरह काम करता है। एक टेबल स्पून
हिना लें। इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनायें। इसे अपने बालों पर लगायें।
इसे 15 मिनिट तक लगा रहने दें उसके बाद बाल धो डालें।