एग्जाम टाइम तनाव को कहें बाय-बाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Mar, 2017
विषय या चैप्टर को विभाजित कर लें और केटेगरी
बनाकर याद करें, जल्दी याद होगा। याद करते समय एक समय में एक साथ एक से
ज्यादा विषयों को साथ लेकर ना बैठें। एक समय में एक ही विषय पर फोकस करें।
सिर्फ रट लेने से बेहतर होगा कि विष्य या प्रश्न को ठीक से तथा
विश्लेषणात्मक रूप से ध्यान देकर समझ लिया जाए। एक बार समझ में आ जाएगा, तो
याद करने में वक्त नहीं लगेगा।
-> सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!