1 of 1 parts

SBI में इस पोस्ट पर होगी 39 भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Dec, 2018

SBI में इस पोस्ट पर होगी 39 भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) के पद पर 39 भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें से 20 अनारक्षित हैं। ये भर्ती ग्रेड एमएमजीएस-II के लिए होगी। ऑनलाइन आवेदन www.sbi.co.in/careers पर किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के अलावा लिखित टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऑनलाइन टेस्ट के लिए 5 जनवरी (संभावित) और लिखित परीक्षा के लिए 27 जनवरी तय की गई है। जो पास होगा उन्हें 12 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके बाद उन्हें उनकी ब्रांच में भेजा जाएगा। आवेदनकर्ता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए की डिग्री प्राप्त हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो।

अनुभव की गणना 31 अक्टूबर 2018 के आधार पर की जाएगी। आयु सीमा (30 सितंबर 2018 को) न्यूनतम और अधिकतम 35 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी आवेदक को 5, ओबीसी को 3 और दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी। पे-स्केल 31705 से 45950 रुपए है। आवेदन शुल्क 600 रुपए है। एससी और एसटी के लिए 100 रुपए।

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


sbi recruitment 2018,hiring,39 deputy manager posts,deputy manager,internal audit,the state bank of india,online test,age limit,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer