चेहरे की चमक बनाएं रखने के लिए जरूरी है स्क्रबिंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2013
स्क्रब करने से चेहरे पर निखार तो आता है इससे स्किन पर जो डैड सैल्स के निकलते ही आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है। आप चाहे कितनी भी कीमती व स्टाइलिश डे्रस क्यों न पहने लें ऎक्सैसरीज कैरी कर लें अगर आपके चेहरे पर चमक और ग्लो नहीं तो सब बेकार ही है आजकल तो बाजार में आपकी स्किन के हिसाब से स्क्रब उपलब्ध हैं आप चाहे तो इसे घर में ही बना सकती हैं स्किन को क्लीन और फ्रैश बनाए रखने में स्क्रब का रोल बेहद खास होता है, इससे जहां स्किन के डैड सैल्स निकल जाते है। वहीं स्किन चमकने दमकने लगती है