चेहरे की चमक बनाएं रखने के लिए जरूरी है स्क्रबिंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2013
फेस पर स्क्रब का तरीका
फेस पर स्क्रबिंग करने का सही तरीका यह है कि पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। अब आप अपनी उंगलियों के पोरों से स्क्रब को माथे से आरंभ कर के पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं और हलके हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें। फिर सादे पानी से धो लें।
स्क्रब हल्के हाथ से
स्क्रब स्किन को स्मूद बनाता है। लेकिन सच यह भी है कि अगर इसे ज्यादा मात्रा में किया जाए तो इससे स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। रोजाना स्क्रब करने की जरूरत नहीं है आप सप्ताह में इसे 2 बार कर सकती है। ज्यादा स्क्रब से स्किन रूखी दिख सकती है और इससे स्किन की चमक भी फीकी-फीकी सी पड सकती है इसलिए ध्यान रखें जब भी स्क्रब करें हलके हाथों से करें।