1 of 3 parts

जानिए मेष राशि के लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Aug, 2017

जानिए मेष राशि के लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व
जानिए मेष राशि के लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व
मेष लकर नहीं बैठ सकते हैं निरन्तर क्रियाशील रहना इनके स्वभाव में होता है। लग्न के स्वामी मंगल होने की वजह से सेनापति की भांति अनुशासनप्रिय होते हैं। इन्हें किसी भी कार्य में बैठे रहना पसंद नहीं होता है। ये एक साथ कई काय्र शुरू करते हैं। इन्हें प्रतीक्षा करना पसंद नहीं होता है इसलिए तुरन्त परिणाम न आने पर काम को बीच में ही छोडने की प्रवृत्ति रखते हैं और अपने इसी स्वभाव के कारण कोई भी कार्य पूरा नहीं कर पाते हैं। मेष लग्न अग्नि तत्त्व लग्न है इसलिए आपको तेज मसालेदार खाना पसंद होता है।ग्न के जातक देखने में दुबले-पतले अर्थात् ना अधिक मोटे और ना ही अधिक पतले, लेकिन अन्दर से मजबूत एवं कठोर होते हैं। मेष लग्न चर लग्न है अर्थात् चलाएमान। तेज मसालेदार भोजन करने की वजह से आपको पित्त संबंधी समस्याएं अधिक रहती है। आपको अपने खान-पान में कम मसाले वाला भोजन उपयोग करना चाहिए और पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए। मसाले वाला तीखा भोजन करने की वजह से आपको पेट संबंधी समस्या भी रहती है।

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


जानिए मेष राशि के लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व Next
Secret of Aries personality, people aries, aries horoscope, zodiac, personality, aries sign,

Mixed Bag

Ifairer