1 of 7 parts

नये साल में साथी के लिए हो सिर्फ प्यार ही प्यार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Dec, 2016

नये साल में साथी के लिए हो सिर्फ प्यार ही प्यार
नये साल में साथी के लिए हो सिर्फ प्यार ही प्यार
नया साल में अनगिनत हसरतें, अनकिगनत सपने पूरे हो जाने के द्वार खुल जात हैं। नए वर्ष  के साथ नए संकल्प किए जाते हैं। उगते सूरज की पहली किरण यह विश्वास जो देती है कि आने साल हर तरह से मंगलमय और खुशियों से भरा होगा। लेकिन अगर आपके वैवाहिक रिश्ते में कुछ गलतफेहमियां पल गई है और जिस कारण अंतरंग पलों में बढती दूरी आप दोनों के बीच भी इतनी दूरी ला देती है कि कुछ वक्त बाद आप दोनों को एक-दूसरे की कमी भी महसूस नहीं होती, आप ये भूलने लगते हैं कि आप पति-पत्नी भी हैं। इस स्तंभ में अक्सर रोमांस डिजायर्स की बात की जाती है। यह सही है कि विवाह के शुरूआती सलों में रोमांस एक फन गेम की तरह होता है। एक-दूसरे के मन तक पहुंचने के लिए प्यार को ज्यादा रोमांटिक, मजेदार और रोमांचक बनाने की जरूरत होती है। लेकिन शादी के कुछ वर्ष के बाद रोमांस के अलावा भी कई बातें महत्वपूर्ण होने लगती हैं। सच तो यह है कि रोमांस से अलावा भी ऐसी कई बातें हैं, जो रिश्ते की नींव को पुख्ता करती हैं। स्पर्श ऐसा ही संवाद है, जिसमें बिना बोले एकदूसरे तक अपनी बात पंहुचाई जा सकती है। कैसे तो आइये जानते हैं।

-> घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


नये साल में साथी के लिए हो सिर्फ प्यार ही प्यार Next
Secret romance tips for start new year with your partner, love couple, romance, couple, lovely partner, new year celebration 2017, i love you, love life, tips for long distance relationships, Love &

Mixed Bag

Ifairer