3 of 5 parts

नाजुक और मखमली हाथों का राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Oct, 2013

नाजुक और मखमली हाथों का राज नाजुक और मखमली हाथों का राज
नाजुक और मखमली हाथों का राज
हाथों के खुरदरे होने का एकमात्र कारण होता है घरेलू कामकाज में हाथों का अत्यधिक प्रयोग। क्योंकि सर्दियों में पानी अत्यन्त ठंडा होता है, अत: पानी के प्रयोग से हाथों की कोमलता जाती रहती है, इसलिए सर्दियों में जब भी पानी का काम करें तो काम खत्म होते ही हाथों को अच्छी तरह से पोंछकर उन पर कोई भी मॉpराइजर या फिर चिकनाई अवश्य लगाएं। दूध, मलाई, सरसों का तेल, वैसलीन या फिर कोई क्रीम अवश्य लगाएं।
नाजुक और मखमली हाथों का राज Previousनाजुक और मखमली हाथों का राज Next
beautiful hand

Mixed Bag

Ifairer