अविका गौर का ये नया अवतार देखकर चौक जाएंगे आप!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2017
छोटे पर्दे की बहु रह चुकीं अभिनेत्री अविका गौर ने अपना मेकओवर कराया है। कलर्स चैनेल के लोकप्रिया धारावाहिकों में ‘बालिका वधू’ की आंनदी और ‘सुसराल सिमर’ की रोली के किरदार में अविका सुंदर घने लंबे बाल दर्शकों को काफी पसंद आते थे। लेकिन उनका नया हेयर स्टाइल देखकर आप हैरान रह जाएंगे। आपने इस नये स्टाइल को एक्ट्रेस अविका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसा लगता है कि आजकल अविका कुछ बडा और शानदार करने लगी हुई हैं। इसलिए उनके रूप बदलते रहते हैं। वैसे अविका इस हेयरस्टाइल में बहुत ही कमाल की लग रही हैं।
-> पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...