1 of 4 parts

फिर दिखी:सुहाना, अनन्या और शनाया की मस्ती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2017

फिर दिखी:सुहाना, अनन्या और शनाया की मस्ती
फिर दिखी:सुहाना, अनन्या और शनाया की मस्ती
बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरूख खान की बेटी आये दिन किसी ना किसी कारण से सुखिर्यो में छाई रहती हैं। फिर चाहे वह शाहरूख के साथ बाहर घूमने निकली हों या फिर किसी इवेंट में साथ नजर आयें। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ग्लैमर जगत में अभी सुहाना ने कदम भी नहीं रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग हैं और उनकी आए दिन तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। आने वाले वक्त में सुपरस्टार बनने के लिए जो गुण होने चाहिए वह सुहाना में अभी से दिख रहे हैं। बता दें कि सुहाना अपनी क्लोज फ्रेंड्स संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ मुंबई के एक थिएटर के बाहर बहुत ही मस्तीभरे अंदाज में नजर आईं। जैसे की हम सब को पता है चाहे बॉलीवुड इवेंट हो, या फंक्शन सुहाना का ड्रेसेस बहुत ही खास होता है। 

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


फिर दिखी:सुहाना, अनन्या और शनाया की मस्ती  Next
See pics Shahrukh daughter suhana khan spotted with friends shanaya kapoor and Ananya pandey, movie, suhana khan stylish looks, fashion, bollywood latest news, bollywood stars kids, Celebrity Gossip i

Mixed Bag

Ifairer