चंदन में खुशबू के साथ भरी हैं अनेक खूबियां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2014
चंदन में ऎटीबायोटिक तत्व तो होते ही है साथ ही ये अपने प्राकृतिक औषधीय गुणों के कारण आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगता है, टीनएजर्स को कील मुंहासों की समस्या होना एक आम बात है चंदन का लेप के यूज कीलमुंहासों से छुटकारा दिलवा सकता है। चंदन एक ऎटीबायोटिक तत्व है। जो स्किन को किसी भी प्रकार के विषाणु से मुक्त कराते है किसी भी तरह के फोडेफुंसी, घाव आदि सभी को चंदन के नियमित प्रयोग से हटाया जा सकता है।