शहद में समाएं अनेक गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2014
शहद एंटी ऑक्सीडेंट तत्वों का बहुत अच्छा स्त्रोत है। इसलिए यह हमारे शरीर को कैंसर और ह्वदय रोग के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियों से बचाता है। साथ ही यह शरीर में मौजूद नुकसानदेह तत्वों को बाहर निकालने में भी सहायक होता है। इसी वजह से शहद का नियमित सेवन करने से त्वचा कांतिमय बनी रहती है।