1 of 1 parts

लैक्मे फैशन वीक: पहले दिन इस कपल ने अनिता डोगरे के कलेक्शन को किया पेश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2018

लैक्मे फैशन वीक: पहले दिन इस कपल ने अनिता डोगरे के कलेक्शन को किया पेश
लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन की क्लोजिंग डिजाइनर अनिता डोगरे ने अपनी कलेक्शन से की। बॉलीवुड के हॉट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने उनकी कलेक्शन को पेश किया। पहली बार बॉलीवुड के इस कपल ने एक-साथ रैंप वॉक किया। वैसे तो शाहिद कई बार शो स्टॉपर रह चुके है लेकिन उनकी पत्नी मीरा पहली बार रैंप पर उतरी।

इस दौरान शाहिद ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी और उनकी वाइट ने लंहगा वियर किया था, जिसपर कलरफुल प्रिंट बना था। ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने हैवी नैकलेस वियर किया था और साथ में हेयर एक्सेसरीज कैरी की।



रैंप पर मीरा और शाहिद ने अपने अंदाज से लोगों को खूब आकर्षित किया। डिजाइनर अनिता डोगरे की ब्राइडल कलेक्शन में लाइट कलर का इस्तेमाल किया गया। 

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


shahid,mira,designer anita dongre,fashion news

Mixed Bag

Ifairer