1 of 1 parts

Rocking स्टाइल में शाहिद कपूर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2016

Rocking स्टाइल में शाहिद कपूर
गौरतलब है कि शाहिद कपूर की आगामी फिल्म उडता पंजाब, पंजाब में फैले नेश के ऊपर आधारित है। जिस कारण फिल्म काफी सुर्खियां बटोरी रही है। बता दें फिल्म में शाहिद कपूर एक ड्रेग् ऐडक्टि सुपरस्टार की भूमिका में है। इस मूवी में शाहिद के साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दो सांझ ने मुख्य भूमिका निभाई।
हालही में रॉकस्टार स्टाइल में शाहिद कपूर ने फिल्मफेयर मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है।

स्टार शाहिद कपूर अपने आने वाले बच्चे के लिए अपना घर तैयार कर रहे हैं। शाहिद इतने उत्साहित हैं कि अभी से अपने घर का रिनोवेशन कर रहे हैं। खबरों के अनुसार शाहिद ये कोशिश कर रहे हैं कि उनके बेबी के लिए घर में ज्यादा से ज्यादा स्पेस बन जाए, जिससे उसे घर में कोई परेशानी ना हो। शाहिद ने अपने घर के बडे कमरे को बेबी रूप में तब्दील कर दिया है।

Bollywood actor Shahid kapoor, Shahid kapoor on Film fare magazine june 2016, Shahid kapoor poses for Film fare magazine june 2016 issue, Shahid kapoor latest photoshoot, Film fare magazine june 2016

Mixed Bag

Ifairer