1 of 1 parts

पैरा-एथलीटों से सीखा अधूरेपन को साहस के साथ जीना : शाहरुख

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Sep, 2018

पैरा-एथलीटों से सीखा अधूरेपन को साहस के साथ जीना : शाहरुख
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने पैरा-एथलीटों से जीवन के अधूरेपन को भी साहस और खुशी के साथ जीना सीखा है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख बुधवार को पैरा-एशियाई खेलों के लिए जाने वाले पैरा-एथलीटों के विदाई समारोह में मौजूद थे।
इस समारोह में 190 भारतीय पैरा-एथलीट शामिल थे। इसमें पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट दीपा मलिक और ऊंची कूद पैरा-एथलीट वरुण भाटी भी मौजूद रहे।

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ स्टार शाहरुख ने समारोह की कुछ तस्वीरें साझा की और इसके साथ उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, ‘‘मुझे पैरा-एशियाई एथलीटों की टीम से प्रेरित होने का मौका देने के लिए मैं भारतीय पैरालम्पिक समिति का शुक्रगुजार हूं। मैंने उनसे साहस और खुशी के साथ जीवन के अधूरेपन को जीना सीखा है। आप सभी को प्यार और शुभकामनाएं।’’

पैरा-एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में आठ से 16 अक्टूबर तक होने जा रहा है।

अभिनय की बात की जाए तो शाहरुख अपनी आगानी फिल्म ‘जीरो’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।

(आईएएनएस)

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


SRK ,para-athletes, Shahrukh Khan

Mixed Bag

Ifairer