1 of 1 parts

शक्ति मोहन बनीं उद्यमी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Dec, 2019

शक्ति मोहन बनीं उद्यमी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए
मुंबई। डांसर-कोरियोग्राफर और मशहूर टीवी व्यक्तित्व शक्ति मोहन अपने कॉस्मेटिक ब्रांड को लॉन्च कर ब्यूटी इंडस्ट्री में उद्यमी बनने की दिशा में चल पड़ी हैं। अपने नए ब्यूटी ब्रांड के लिए शक्ति ने पर्पल डॉट कॉम के साथ सहयोग किया है। उन्होंने अपने ब्यूटी रेंज का नाम एनवाई बे एक्स शक्ति रखा है।
शक्ति ने कहा, मेरे लिए मेकअप डांस का एक स्वाभाविक विस्तार है। यह मेरी कला के विस्तार को एक पूर्ण रूप देता है। मेकअप मेरी छवि और मेरे करियर का एक बड़ा भाग रहा है। सालों से मैं अपनी खुद की कॉस्मेटिक कंपनी शुरू करना चाहती थी, लेकिन इसमें विश्वास करने योग्य बनने की जरूरत थी। यह एक तरह से गेम-चेंजर है, कुछ ऐसा जिसे दुनियाभर की महिलाएं सम्मान दें और खुद को इससे जोड़ सकें।

शक्ति की इस ब्यूटी लाइन में मेकअप की कई सारी चीजें हैं, जिनमें लिपस्टिक, लिक्विड लिपस्टिक, आइलाइनर और नेल लेकर्स जैसी कई सारी चीजें शामिल हैं। (आईएएनएस)

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Shakti Mohan, beauty entrepreneur, शक्ति मोहन, कॉस्मेटिक ब्रांड

Mixed Bag

Ifairer