शनि देव आपको धनवान बना सकते हैं, अगर आप करते हों ये काम...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2018
नौ ग्रहों में शनि एक मात्र ऐसा ग्रह है, जिसे सबसे क्रूर माना जाता है।
शनि की साढ़े साती या शनि की ढैया का नाम सुनकर अच्छे-भले जातकों पर भी
प्रतिकूल मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि शनि ग्रह
ईमानदार लोगों के लिए यश, धन, पद और सम्मान का ग्रह है। शनि संतुलन एवं
न्याय के ग्रह हैं। शनि अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय का प्रतीक हैं। शनि ही
धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते हैं। कहते हैं शनि देव पापी व्यक्तियों
के लिए अत्यंत कष्टकारक हैं। शनि की दशा आने पर जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते
हैं, जिससे जीवन पूरी तरह से डगमगा सकता है परंतु शनि कुछ लोगों के अत्यंत
शुभ और श्रेष्ट फल देता है। कुछ खास उपाय किए करें तो शनि आप पर मेहरबान
होकर आपको धनी भी बना सकता है।
शनिदेव उन लोगों को
हमेशा कल्याोण करते हैं जो लोग अपने हाथ-पांव के नाखून निरंतर अंतराल पर
काटते हैं व नाखुनों में मैल नहीं जमने देते। वे लोग जो लोग पौष माह में
गरीबों को काले चने, काले तिल, उड़द, काले कपड़े आदि का नि:स्वार्थ दान
करते हैं शनि उनसे प्रसन्न रहते हैं।
शनिदेव की मेहरबानी उन पर भी रहती है जो लोग जेष्ठ माह में
धूप से बचने के लिए काले छातों का दान करते हैं शनिदेव उन पर अपनी छत्र
छाया बनाए रखते हैं।
जो लोग कुत्तों की सेवा करते हैं अथवा कुत्तों को भोजन देते हैं और उन्हें
सताते नहीं हैं शनिदेव उन्हें कष्टों से मुक्ति देते है।
जो
लोग नेत्रहीनों को राह दिखाकर उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं शनिदेव उनके
लिए उन्नति के मार्ग खोलते हैं।
शनि उनके भण्डार भरते हैं जो लोग शनिवार का उपवास रखकर अपने हिस्से का भोजन
गरीबों को दान करते हैं। जो लोग मछली का सेवन नहीं करते तथा मछलियों को
दाना डालते हैं शनिदेव उनसे सदैव प्रसन्न रहते हैं।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !