उठाएं शीर कोरमा का रमजान में आनंद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2013
शीर कोरमा को खास कर रमजान की सुबह बनाया जाता है। इसे रमजान की सुबह नाश्ते की तरह खाया जाता है।
सामग्री
4 टीस्पून मक्खन
40 ग्राम काजू
40 ग्राम बादाम
100 ग्राम सेवई
300 ग्राम चीनी
200 मिली पानी
1.5 लीटर दूध
1 टीस्पून इलायची पाउडर
40 ग्राम खजूर
�बीज निकाल हुआ और कटा हुआ।
बनाने की विधि-एक पैन में आधा मक्खन गर्म करें और काजू व बादाम सुनहरा होने तक तल लें। इसे पैन से निकालकर एक तरफ रख दें। बचे हुए मक्खन में सेवइयां डालकर सुनहरा होने तक तल लें। फिर आंच से हटा दें। पानी और चीनी को एक साथ मिलाकर कम आंच पर चाशनी तैयार करें। दूध को तब तक उबालें, जब तक पकाएं, जब तक दूध गाढा ना हो जाए। फिर इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। तले हुए काजू-बादाम और खजूर सजाकर गर्म सर्व करें।