1 of 1 parts

शैफाली और कीर्ति स्टाररह्यूमन में दिखेंगे चिकित्सा की दुनिया के विभिन्न पहलू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Dec, 2021

शैफाली और कीर्ति स्टाररह्यूमन में दिखेंगे चिकित्सा की दुनिया के विभिन्न पहलू
कनिष्का विजय मुंबई | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शैफाली शाह और अत्यधिक प्रतिभाशाली कीर्ति कुलहरी द्वारा अभिनीत पॉवर पैक्ड सीरीज़ ह्यूमन का टीज़र सामने आया है। इस डार्क मेडिकल ड्रामा का निर्माण सनशाईन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। ह्यूमन सीरीज़ में चिकित्सा की दुनिया के अप्रत्याशित रहस्यों का खुलासा किया गया है। यह सीरीज़ मेडिकल दुनिया में प्रवेश कर लोगों पर इसका प्रभाव दिखाती है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और इशानी बनर्जी, मोजेज सिंह द्वारा लिखित ये दिलचस्प सीरीज़ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। 
सीरीज़ के बारे में विपुल अमृतलाल शाह ने बताया कि मैंने ह्यूमन के विषय पर फिल्म के रूप में 3 सालों तक काम किया और उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह विषय इतना विशाल है कि इसे 2 से 2.5 घंटे की फिल्म की स्क्रिप्ट में समाहित नहीं किया जा सकता। हम सीरीज़ को मेडिकल दुनिया का प्रतिबिंब बनाना चाहते थे और हम किरदारों के व्यक्तिगत संबंधों एवं संघर्षों को दिखाना चाहते थे, ताकि इस दुनिया को पूर्णता में प्रस्तुत किया जा सके। हमें विश्वास है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह कहानी बहुत पसंद आएगी।

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Shefali Shah, Kirti Kulhari, Disney+ Hotstar, Entertainment, New series, Drama, Ott

Mixed Bag

Ifairer