भुट्टे के बाल का करेंगे सेवन, तो नहीं होगी ये खतरनाक बिमारी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Nov, 2016
भुट्टा तो आप खाते होंगे, और सभी को पसंद भी होता है। लेकिन क्या कभी आपने उसके बालों के फायदे के बारे में सोचा है। नहीं ना। आमतौर पर हम भुट्टे के बालों को फेंक देते है। लेकिन आपको बता है कि इसमें कितने गुण होते है। जी हां भुट्टे के बाल में विटामिन A,B और E, मिनरल्स और कैल्शियम काफी मात्रा में पाया जाता है।
किडनी स्टोनयह आपके किडनी में जमा हुए टॉक्सिन्स और नाइट्रेट को बाहर निकल देता है, जिससे किडनी स्टोन होने का खतरा कम हो जाता है।
खून जमने में सहायता करता हैविटामिन K की अधिकता के कारण यह रक्त के जमने की क्षमता को बढ़ाता है। इससे चोट लगने पर खून कम बहता है।