वजन कम करने का शॉर्टकट...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2014
हम लोग खाने के बिना नहीं रह सकते। हमारे जीने के लिए भूख लगना एक नैचरल फीलिंग है। दरअसल, खाना हमारी बॉडी को रोजाना जिंदगी के लिए एनर्जी देता है। ऎसे में, अगर कोई दवाई हमारे खाने को शरीर में अब्जॉर्ब होने से रोकती है, तो जाहिर तौर पर वह हमारे लिए ठीक नहीं है। और तमाम वजन कम करने वाली दवाएं असलियत में यही करती हैं। आजकल वजन कम करने वाली दवाएं आयुर्वेदिक, होम्योपथिक और अलोपथिक सभी वर्जन में उपलब्ध हैं। आप उन्हें पिल्स, पाउडर और ड्रिंक किसी भी फॉर्म में खरीद सकते हैं। लेकिन तमाम तरह के दावों के बावजूद सच यही है कि इनमें से ज्यादातर दवाएं सेफ नहीं हैं।